उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों के भविष्य निधि यानी पीएफ़ में हुए घोटाले के आरोप में गिरफ़्तार उत्तर प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन के पूर्व एमडी एपी मिश्र और दो अन्य अधिकारियों को पुलिस ने रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस मामले में पॉवर सेक्टर एंप्लॉईज़ ट्रस्ट के सचिव रहे पीके गुप्ता और वित्त निदेशक रहे सुधांशु द्विवेदी को भी रिमांड पर लिया गया है.
बुधवार को पुलिस और आर्थिक अपराध शाखा यानी ईओडब्ल्यू ने इन तीनों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने तीनों को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया. बताया जा रहा है कि तीनों से आमने-सामने इस मामले में पूछताछ होगी.
इस मामले में यूपी पॉवर कॉर्पोरेशन की अध्यक्ष और ऊर्जा सचिव अपर्णा वी को पहले ही हटाया जा चुका है, जबकि कुछ और अधिकारियों पर भी गाज गिरने की संभावना जताई जा रही है |